ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। बीती 11 अगस्त 2024 को जिले के एक महाविद्यालय में पुलिस ने किशोरी से रेप के मामले में आरोपी नबाब सिंह यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस मामले में किशोरी की बुआ पूजा तोमर को घटनाक्रम का सह आरोपी बनाया गया था।
नबाब सिंह यादव को जेल भेजे जाने के बाद मामले की सह आरोपी पूजा तोमर को भी पुलिस ने जेल भेजा था।
पुलिस ने नवाब सिंह यादव उनके भाई नीलू यादव (सह आरोपी) के अलावा सह आरोपी पूजा तोमर पर उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज करने के अलावा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की थी। बीते समय में पूजा तोमर को पॉक्सो एक्ट में पहले ही जमानत मिल गई थी, जबकि गैंगस्टर एक्ट मामले में भी पूजा तोमर को जमानत मिल गई।
मामले के अधिवक्ता आसिव चतुर्वेदी और अखिलेश सविता के मुताबिक कानूनी कार्यवाही पूरी की जा रही है। जल्द ही पूजा तोमर जेल से बाहर होंगी। वहीं घटना क्रम के मुख्य आरोपी नबाब सिंह यादव को भी पॉक्सो एक्ट में जमानत मिल चुकी है। गैंगस्टर एक्ट में गत दिन जमानत याचिका दाखिल हो चुकी है। मामले की सुनवाई आगामी 3 फरवरी को न्यायालय में होनी है। माना जा रहा है कि, नबाब सिंह यादव को भी गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत मिल सकती है। और वह जेल से बाहर आ सकते हैं।
नीलू यादव को भी उपरोक्त दोनों मामले से जेल से बाहर आने का रास्ता लगभग साफ होता नजर आ रहा है।