ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय कृषक एसोसिएशन की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज कार्यालय पर प्रताप सिंह गंगवार की अध्यक्षता में हुई।संचालन रामवीर जाटव द्वारा किया गया।आज कि पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि जनपद फर्रुखाबाद में किसान आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने के लिए डाकखाने व बैंकों में भटक रहा है।बैंक और डाकखाने वाले यह कहकर चलता कर देते हैं।कि अभी सर्वर डाउन है फिर आना। किसान मुश्किल में है कि वह अपना और बच्चों के आधार के लिए कहा जाए।बड़ा डाकखाना,नीवकरोरी व फर्रुखाबाद बस अड्डा के सामने लाल दरवाजा पर बड़ा डाकखाना का भी वही हाल है। जहां डाक अधीक्षक खुद बैठते हैं।डाक कर्मचारियों द्वारा दो सौ रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक सुविधा शुल्क की मांग होती है।कर्मचारियों को सुविधा शुल्क दे दो तो सब सम्भव है।वहीं फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए भी किसान भटक रहा है। कस्बा कायमगंज में आधी अधूरी सड़क बनवाकर नगर पालिका द्वारा भारी घोटाला किया गया है।जांच उच्च स्तर से कराई जाए।वहीं पूरे नगर कायमगंज में भारी अतिक्रमण की समस्या है ।आवागमन में काफी परेशानी होती है। घंटों जाम में फंसना पड़ता है ।बड़ी बात यह कि नगर पालिका के सामने सड़क के दोनों ओर कब्जा है।नगर पालिका लिखित में कहती है कि अस्थाई अतिक्रमण दिन में होता है।रात में सड़के खाली रहती हैं। यहां का अधिशासी अधिकारी (ईओ)काफी विद्वान है।जो समस्या का निदान न कर बेवकूफों जैसी बात करता है।
उपरोक्त वर्णित समस्याओं के लिए जिलाधिकारी महोदय से मांग है की तत्काल समस्या का समाधान करें नहीं तो हम जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए चलाएंगे। जिसके लिए शासन और प्रशासन खुद जिम्मेदारों होगा। जनहित में समस्या का समाधान करें।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमरीश शुक्ला, प्रदेश महासचिव मुन्नालाल सक्सेना, प्रदेश सचिव प्रताप सिंह गंगवार, कानपुर मंडल महासचिव रामवीर, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार सक्सेना,आशूतोष त्रिवेदी,निशांत, विजय शाक्य,अनुज सक्सेना, बिंदु सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।