ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना में नगर से सटे गांव कला खेल निवासी हिलाल (21) नर्सिंगपुर निवासी अभिराम सिंह का 16 वर्षोय पुत्र दिनेश गंगवार व रिशु (30) नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी श्यामा चरन (60) क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी उत्तम पाठक (26) नगर के लालकुआं निवासी जावेद खा (58) कम्पिल क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी सुधा (24) पत्नी संजीत कुमार व नन्हे (21) और रेखा (38) पत्नी देवेंद्र घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद श्यामा चरन व उत्तम पाठक को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।