ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव मऊ रसीदाबाद में ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मऊ स्पोर्ट्स क्लब की जानिब से कराया गया। जिस टूर्नामेंट में साई रायबरेली स्पोर्ट्स वाय (सुहेल खा ), आर्मी बटालियन देहरादून स्पोर्ट्स वाय (शबनम बुक स्टोर), अंबाला हॉस्टल स्पोर्ट्स वाय (लक्ष्मी नारायण अग्रवाल), कांठ स्पोर्ट्स वाय (इस्तखार हसन खान), इलाहाबाद हॉस्टल स्पोर्ट्स वाय (मोहम्मद अली उर्फ अन्ने खा), चंडीगढ़ हॉस्टल स्पोर्ट्स वाय (खालिद भाई भारतीय टेलर), व बांदा हॉस्टल स्पोर्ट्स वाय (उमर खुर्शीद,जुनैद खा) इन 7 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। इन सभी सात टीमों ने मैच में उम्दा प्रदर्शन किया। और चार टीमे सेमीफाइनल में पहुंची जिसमें कांठ 16 अंक पाकर, अंबाला हॉस्टल 13 अंक पाकर, बांदा हॉस्टल 12 अंक पाकर व इलाहाबाद हॉस्टल 11 अंक पाकर पहुंची। इन चार टीमों ने सेमी फाइनल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अपना अच्छा प्रदर्शन करने पर कांठ हॉस्टल व इलाहाबाद हॉस्टल फाइनल में पहुंची और फाइनल में पहुंचकर दोनों टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में इलाहबाद हॉस्टल ने बाजी मार ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। वही उप विजेता टीम कांठ हॉस्टल को 15 हज़ार रूपये व ट्रॉफी और विजेता टीम इलाहाबाद हॉस्टल को 21 हज़ार रूपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस टूर्नामेंट में लोगों ने मैच देख खूब आनंद उठाया।