ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
एक पेट्रोल पंप का सेल्समैन लापता होने से परिजन परेशान हो गए है।
नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी वेदप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू नगर के एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन है। सोमवार सुबह तक वह पंप पर रहा। उसके बाद कही चला गया। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो पंप के कर्मचारियों ने काल की तो मोबाइल स्वीच आफ मिला। इससे सभी परेशान हो गए। घर जानकारी की तो वहां भी नहीं पहुंचा। परिजन भी परेशान हो गए। नाते रिश्तेदार व पास पड़ोसी अन्य परिचितों के यहां भी जानकारी की लेकिन कही पता चला। इस पर उसके बड़े पुत्र हिमांशू ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।