ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद अलीगढ़ के गांव मिथलामई निवासी अजय की 1 वर्षोय पुत्री सौम्या की गले में बेर अटकने से मौत हो गई। क्षेत्र के गांव ललई निवासी मासूम मृतिका के नाना संतोष शर्मा ने बताया कि 15 दिन पूर्व वह अपनी बेटी व उसके बच्चों को बुलाकर ननिहाल लाया था घर पर अन्य बच्चे बेर खा रहें थे वह भी वहीं पर बैठी थी उसने रखे बेरों पर झपट्टा मार बेर मुँह में भर लिए देख लेने पर उसके मुँह से बेर निकाल दिये लेकिन एक बेर उसके गले में अटक गया निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह बेर नहीं निकला आनन फानन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन शव घर ले गए जहाँ मासूम बच्ची का शव देख परिवार में चीतकार मच गया।