ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जिले के दौरे पर आये प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव ने जिले के कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
दिल्ली चुनाव और अयोध्या के मिल्कीपुर चुनाव को लेकर मंत्री जी बोले कि हम एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं।
प्रेस वार्ता में मंत्री जी ने सपा और कांग्रेस को भी आड़े हांथ लिया। जिले में अपने कार्यकमों के तहत स्वतंत्र देव ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
कन्नौज में बीजेपी नेता अरुण मल्होत्रा के छोटे भाई नीरज मल्होत्रा के निधन उपरांत उनके आवास पर पहुंचे मंत्री जी ने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। जिले के ही एक कोल्ड स्टोर के नवीन भंडारण सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में भी स्वतंत्र देव ने प्रतिभाग किया।
शहर के बोर्डिंग मैदान में चल रहे क्रिकेट टूनामेंट के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी मंत्री जी ने प्रतिभाग किया। प्रेस वार्ता के बाद स्वतंत्र देव गोंडा के लिये रवाना हो गये। मंत्री के कार्यक्रम के दौरान जिले के डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी विनोद कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारियों के अलावा उपरोक्त कार्यक्रमों में पूर्व बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक मौजूद रहे।