लूट की सूचना और एफ आई आर निकली झूठी

schedule
2025-02-08 | 17:42h
update
2025-02-08 | 17:42h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

मामूली विवाद को लूट बढ़कर बनाया सनसनीखेज

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड

देहरादून : डालनवाला क्षेत्र में दिन दहाड़े घर में घुसकर चेन स्नेचिंग की सूचना और एफआईआर फर्जी निकली। देहरादून की डालन वाला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा किया। लूट की सूचना व एफआईआर झूठी निकली. डेयरी संचालक ने मामूली विवाद को लूट बताकर सनसनीखेज बनाया और वादी द्वारा मीडिया को भी फोन कर गलत सूचना दी गई। दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही से सच सामने आया।

वादी का अपनी डेयरी में काम करने वाले युवक से सैलरी देने को लेकर विवाद चल रहा था। युवक द्वारा वादी को डराने की नियत से अपने गांव के रिश्तेदारों को देहरादून बुलाया था। मामूली धक्का मुक्की की घटना को सनसनीखेज बनाने के लिये वादी ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी।

मामला कोतवाली डालनवाला का है। 6 फरवरी को वादी सौरभ कुमार पुत्र श्री अभिमन्यु निवासी-ग्राम व पोस्ट-खुर्रमपुर, तहसील- बेहट, सहारनपुर, उ0प्र0 हाल पता: 1 ए बलबीर रोड, डालनवाला, देहरादून ने कोतवाली डालनवाला पर एक लिखित प्रार्थना दिया कि हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर में घुसकर उनके गले से सोने की चैन लूट ली और मौके से फरार हो गये। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0सं0- 22/2025 धारा- 333/309(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Advertisement

घटना की प्रारंभिक विवेचना में तथ्यों में संदिग्धता प्रतीत होने पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का फील्ड यूनिट से निरीक्षण कराने के उपरान्त आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, जिसमें अभियुक्त गण वादी के घर से बाहर एक मोटर साइकिल से जाते दिखायी दिये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही उक्त वाहन का नम्बर: यू0पी0-11-सीयू-7185 स्पलेंडर मो0सा0 होना प्रकाश में आया।

जिस पर पुुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल के नम्बर को ट्रेस कर एक टीम को जनपद सहारनपुर रवाना किया गया, जहां टीम द्वारा वाहन स्वामी से उक्त सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 4 फरवरी को उनकी मोटर साइकिल को उनके ही गावं के रहने वाले शुभम कुमार पुत्र रविन्द्र चौधरी निवासी- फतेहपुर जट, पोस्ट- नकुड़, थाना- नकुड़, जिला- सहारनपुर, उ0प्र0, व विशाल पुत्र सुरेश चौधरी निवासी-फतेहपुर जट, पोस्ट-नकुड़, थाना-नकुड़, जिला- सहारनपुर किसी काम से मांगकर ले गये थे। घटना में संदिग्ध व्यक्तियों शुभम कुमार व विशाल उपरोक्त को दबिश देकर वास्ते पूछताछ हेतु चौकी आराघर पर लाया गया।

पूछताछ के दौरान उनके द्वारा बताया कि उनके गांव के रिश्तेदार अमनदीप पुत्र रतन सिंह निवासी- फतेहपुर जट, पोस्ट- नकुड़, थाना- नकुड़, जिला- सहारनपुर, उ0प्र0 ने उन्हें फोन के माध्यम से बताया था कि वह सौरभ कुमार की डेयरी में काम करता है, जो उसे परेशान कर रहा है और उसकी सैलरी के पैसे नहीं दे रहा है। अमनदीप ने ही उन्हें सौरभ कुमार से उसकी सैलरी के पैसे दिलवाने व उसे डराने-धमकाने के लिए देहरादून बुलवाया था। 4 फरवरी को वे दोनों सौरभ कुमार के किराये के मकान में आये और उसके साथ बातचीत के दौरान उनकी आपस में धक्का-मुक्की तथा गाली-गलौज हो गयी थी और सौरभ कुमार के चीखने-चिल्लाने पर वे लोग अपनी स्पलेंडर मो0सा0 से वहां से भाग गये थे।

नाम प्रकाश में आने पर अमनदीप को भी पूछताछ हेतु चौकी आराघर पर लाया गया, पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका डेयरी मालिक वादी सौरभ कुमार के साथ सैलरी ना देने के कारण विवाद चल रहा था, जिसके चलते डेयरी मालिक द्वारा सैलरी मांगने पर अक्सर उसके साथ बदतमीजी की जाती थी, जिस पर उसके द्वारा डेयरी मालिक सौरभ कुमार को डरा-धमकाकर सैलरी लेने की नियत से अपने रिश्तेदार शुभम कुमार व विशाल को जनपद देहरादून में बुलवाया था। घटना में वादी की सोने की चेन ले जाने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुये। वादी से उक्त घटना के सम्बन्ध में पुनः पूछताछ करने पर वादी द्वारा उक्त घटना को स्वीकार करते हुये बताया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसके द्वारा लूट की झूठी सूचना दी गयी थी। अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

1- निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल, प्रभारी कोतवाली डालनवाला,
2- उ0नि0 सतबीर भण्डारी, चौकी प्रभारी आराघर
3- उ0नि0 संदीप चौहान
4- हे0कानि0 323 मनोज कुमार
5- का0 883 आदित्य राठी
6- का0 917 विजय सिंह
7- का0 991 रविशंकर

*एसओजी टीम

1- हे0कानि0 विशाल (टैक्निकल सपोर्ट)
2- हे0कानि0 किरण कुमार (टैक्निकल सपोर्ट)
3- का0 आशीष शर्मा (टैक्निकल सपोर्ट)

Post Views: 11
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.02.2025 - 23:16:37
Privacy-Data & cookie usage: