सेफ क्लिक अभियान के तहत मोरवा प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित किया गया कार्यशाला

schedule
2025-02-10 | 16:10h
update
2025-02-10 | 16:10h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए एनसीएल अधिकारी समेत स्थानीय लोगों को किया जागरूक

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान ‘‘सेफ क्लिक’’ आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन के अनुक्रम में सोमवार को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के दिशानिर्देश पर मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा साइबर अपराध पर जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। एनसीएल सिंगरौली के आधिकारिक मनोरंजन ग्रह में आयोजित इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के साइबर सुरक्षा अन्वेषक एवं शोधकर्ता कुलदीप वर्मा एवं साइबर सुरक्षा सलाहकार वस्तु अवस्थी ने यहां पहुंचे एनसीएल के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए जागरूक किया। उन्हे बताया गया कि साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करायें। इसके साथ ही सोशल मीडिया तथा मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी रखें। इस अवसर पर साइबर एक्सपर्ट टीम ने उपस्थित लोगों को मोबाइल डेटा चोरी होने जैसे साइबर अपराधों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया किस प्रकार आपकी मेल आईडी व मोबाइल को भी हैक किया जा सकता है। साथ ही बताया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नही है और न ही कानूनन किसी से व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से पुलिस कोई पूछताछ करती है, यह सब धोखाधड़ी और सायबर अपराध होता है जिसका शिकार वही बनता है जिसे इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिये आप डिजीटल अरेस्ट जैसे अपराधों से सावधान रहे। सेफ क्लिक अन्तर्गत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय विशेष सावधानी रखने हेतु आगाह भी किया गया। साथ ही अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल, लिंक, संदेश पर जांच करने के पश्चात ही विश्वास करने की समझाइश दी गई। इस दौरान एनसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक सिविल पी के राय, महाप्रबंधक सुरक्षा पी डी राठी, महाप्रबंधक उत्खनन दीपक सक्सेना समेत कई अधिकारीगण, विनोद सिंह कुर्वशी, सतीश उप्पल, कालिका गुप्ता, पार्षद शेखर सिंह, आशीष गुप्ता, भूपेंद्र गर्ग, पवन प्रताप सिंह, नरेंद्र चंद सिंह, अभयकांत दुवेदी, नम्रता सिंह व गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, उपनिरीक्षक एन पी तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह, संतोष सिंह, संजीत सिंह समेत मोरवा थाने का पुलिस बल मौजूद रहे।

Advertisement

Post Views: 22
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.02.2025 - 23:11:19
Privacy-Data & cookie usage: