राजेन्द्र सिंह धुआँधार)ईस्ट इंडिया टाइम्स
ठठिया/कन्नौज। ठठिया थाना पुलिस ने कानपुर जिले के थाना बिठूर के नसेनिया गांव के एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। चार दिन पहले ही ठठिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने इस युवक पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की थी। पकड़े गये युवक का नाम विकास जोशी पुत्र आनंद जोशी है और उस पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। विकास को ठठिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बार्डर से गिरफ्तार किया है। ठठिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कार्यवाही करते हुये युवक को जेल भेज दिया।