प्रेमी से मिलने के लिए महिला ने परिजनों को खिलाई नींद की गोलियां। प्रेमी संग दिया घर में चोरी की वारदात को अंजाम।

schedule
2024-07-29 | 09:12h
update
2024-07-29 | 09:13h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट राजू सहगल। किच्छा, उत्तराखंड।

किच्छा। चार दिन पूर्व कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में परिवार के 10 सदस्यों को बेहोश कर घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। प्रेम प्रसंग के चलते घर की महिला ने ही परिजनों और मेहमानों को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश करते हुए रात को आशिक से मिलने की योजना बनाई थी। इस दौरान महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी दर्शाने तथा परिजनों को गुमराह करने के लिए घर में रखी नगदी तथा गहने भी चोरी कर लिए थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि विगत 24 जुलाई की सुबह कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता चौकी क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में एक ही परिवार के 10 सदस्यों को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटना होने की पुलिस को सूचना मिली थी। ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब पड़ोसी जब घर पर पहुंचे तो परिवार के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में गहरी नींद में सो रहे थे। ग्रामीणों द्वारा बेहोशी की हालत में एंबुलेंस के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों एवं परिजनों के अनुसार बीती रात्रि से सो रहे परिवार के सदस्य अगले दिन दोपहर तक भी गहरी नींद में सोते रहे। परिजनों ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते अचानक घर के सदस्य और घर में आए मेहमान गहरी नींद में चले गए तथा अज्ञात लोगों ने बेहोशी के बाद घर में रखी करीब 8000 रुपए की नगदी एवं सोने – चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद बारीकी से जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलता चला गया। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि ग्राम भगवानपुर निवासी अमरजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर का ग्राम निवासी पड़ोसी अमन सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है तथा अमन सिंह को पता था कि 24 जुलाई को सुखविंदर कौर का पति अमृतसर गया हुआ है। पति के बाहर होने की जानकारी के बाद प्रेमी अमन सिंह और प्रेमिका सुखविंदर कौर ने घर पर सारी रात मिलने की योजना बनाई। लेकिन सुखविंदर कौर ने घर पर परिवार के सदस्य तथा मेहमान होने की बात कही। योजना के तहत दोनों आरोपियों ने परिवार के सभी सदस्यों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश करने की साजिश रची। योजना के तहत सुखविंदर कौर ने घर पर मौजूद सभी लोगों को बेहोशी की दवा खिलाकर गहरी नींद में सुला दिया। ताकि उन दोनों को कोई देख ना सके। साजिश के तहत दोनों ने परिवार तथा गांव वालों को गुमराह करने के उद्देश्य से घर में रखे गहने तथा नगदी चोरी कर ली, ताकि किसी को भी उन पर शक ना हो और ऐसा प्रतीत हो कि अज्ञात लोगों ने सभी को बेहोश करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि शक होने के बाद पुलिस ने जब सुखविंदर कौर तथा उसके प्रेमी अमन सिंह से पूछताछ की तो पूरे मामले से परदा उठता चला गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी हुए सोने चांदी के गहने तथा नगदी बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 135 व 305 ए की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा किए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेजी से गर्म हो गया।
,
किच्छा को पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए दोनों आरोपीगण।

Advertisement

Post Views: 142
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
09.04.2025 - 23:58:33
Privacy-Data & cookie usage: