कायमगंज/फर्रुखाबाद सिरसा गांव में आरोपितों ने बालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया है।कंपिल क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी राजेश के 13 वर्षीय पुत्र प्रतोष को पुलिस घायलावस्था में इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी लाई। जहां प्रतोष के पिता राजेश ने बताया कि उसका पुत्र खेत पर मक्का देखने गया था। वापस आते समय गांव के ही तीन नशेड़ियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।