ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद
जीएसटी टीम ने कंपिल में बिना ईवेबिल के तंबाकू लदी पिकअप पकड़ ली। टीम भौतिक सत्यापन कर जुर्माना बसूल करेगा।
मंगलवार को जीएसटी विभाग को सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में पैकिंग तंबाकू बिना बिल व ईवेबिल के जा रही थी। इस पर विभाग हरकत में आया। जीएसटी विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा टीम के साथ कंपिल पहुंचे। जहां थाने के पास पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। टीम ने प्रपत्र मांगे तो वह मौके पर नहीं दिखा पााया। इस पर टीम तंबाकू लदी पिकअप गाड़ी को मंडी समिति ले आई और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसी ने बताया कि मोनी सादा नाम की फर्म है। संबंधित के पास न ही ईवेविल मिला है और न कोई तंबाकू से संबंधित अन्य कोई प्रपत्र मिला है। माल का भौतिक सत्यापन कर जुर्माना बसूला जाएगा।