नगर आयुक्त ऋषि राज ने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया मौके पर साफ-सफाई एवं पेयजलापूर्ति के संबंध में अधीनस्थों को दिये। निर्देश

schedule
2025-02-20 | 16:48h
update
2025-02-20 | 16:48h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

फिरोजाबाद ।

गुरुवार को नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज ने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ वार्ड नं0-58, 60, 61 में आम जनता के बीच पहुंचकर गृहकर व जलकर से संबंधित समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण कराते हुए वार्ड की जनता को गृहकर, जलकर व जलमूल्य जमा कराये जाने हेतु जागरूक किया।

Advertisement

जनसामान्य से संवाद स्थापित करते हुए नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज ने कहा कि, गृहकर, जलकर व जलमूल्य की देयता को जमा कराया जाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है एवं इसको जमा कराये जाने से नगर निगम की स्थिति सुदृढ़ होगी व उसके अनुसार नगर निगम और अच्छे तरीकों से वार्डों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति एवं संतृप्तीकरण सुनिश्चित कर सकेगा।

उन्होंने, यह भी बताया कि, गृहकर व जलकर को जमा कराये जाने में सुगमता के लिये नगर की जनता, वार्ड में आने वाले कर संग्रहकर्ता, सफाई सुपरवाईजर को भी टैक्स जमा करा सकती है।

उन्होंने बताया कि, मौहल्ला एवं वार्ड में टैक्स के निर्धारण के लिये जागरूकता और पारदर्शिता की दृष्टि से 20 फरवरी को सभी प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशन कराकर वार्डवार / मोहल्लावार गृहकर जलकर की दरों को जनसुविधार्थ संसूचित किया गया है। इसके बावजूद भी यदि, कोई समस्या, शंका अथवा शिकायत है तो, नगर निगम कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 8958575575 के साथ साथ कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल के सीयूजी नंबर- 7088118020 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति की व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर साफ-सफाई एवं पेयजलापूर्ति के संबंध में प्राप्त समस्याओं/ सुझावों पर भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।

निरीक्षण के दौरान वार्ड नं0- 57 के पार्षद शारिक सलीम, वार्ड नं0- 60 के पार्षद अलकाब निजाम, वार्ड न0- 63 के पार्षद प्रतिनिधि रिजवान मंसूरी एवं वार्ड नं0- 58 के पार्षद प्रतिनिधि नफीस अंसारी सहित क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक अरविन्द भारती, विपिन पाण्डेय, कर संग्रहकर्ता शाकिर अली व निगम की टीम उपस्थित रही।

Post Views: 49
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.03.2025 - 23:57:27
Privacy-Data & cookie usage: