शमशाबाद फर्रुखाबाद। ढाई घाट शमशाबाद एवं जलालाबाद हाईवे पर गंगा का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। बहन ई रिक्शा चालक ग्रामीणों से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं।
शमशाबाद जलालाबाद हाईवे मार्ग पर गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते ग्राम चौ रा के पास गंगा जलस्तर बढ़ने से सड़क पर कमर से पानी चल रहा है। जिसके चलते ई रिक्शा चालक ग्रामीणों से अवैध रूप से मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। महिला सा रा बेगम ने बताया कि शमशाबाद में₹40 लगते हैं और यह रिक्शा चालक₹70 दबंगई केबल पर जबरदस्ती से पैसे वसूल रहे हैं। इसके अलावा बाइक चालकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है बाइक चालकों ने बताया की चौरा गांव के पास सड़क पर कमर तक पानी चल रहा है। पानी साइलेंसर में भर जाता है जिससे बाइक बंद हो जाती है। जिससे उन्हें आवा गमन में काफी परेशानी हो रही है। वही गांव के रहने वाले लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।