रिपोर्ट सुनील पासवान/
बाराबंकी/नवाबगंज/
खनन माफिया खुलेआम शासन प्रशासन एवं खनन के मानकों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो समस्त नियम कानून को ताक पर रखकर खनन माफिया मिट्टी खनन कर रहे हैं।मामला जनपद बाराबंकी के तहसील नवाबगंज के अंतर्गत सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुर का है जहां पर खनन विभाग द्वारा खनन करने का परमिशन जारी किया गया है।
लेकिन यहां खनन माफिया अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं गांव के सकरी गलियों में धूल उड़ाते हुए नजर आते हैं गोकुलपुर में हाल ही में बनी रोड को भी कई जगहों पर डैमेज कर दियाऔर नियम शर्तों के अनुसार खनन के डंपर से धूल मिट्टी उड़ाते हैं जिससे रास्ते में चलने में राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस आदेश का भी पालन नहीं करते खनन माफिया और रोड पर ओवरलोड डंपर दौड़ते नजर आ रहे हैं।गांव के अंदर बच्चे बुजुर्ग दिव्यांग नेत्रहीन स्कूली बच्चे पालतू जानवरों को इन डंपरों से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जब खनन ठेकेदार से मौके पर जाकर बात की गई तो उन्होंने कहा लो पेपर देख लो और अभी नायब तहसीलदार एसडीएम इंस्पेक्टर सब लोग आए थे।हम तो उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना चाहेंगे कि जनपद बाराबंकी में खनन माफियाओं की संख्या में वृद्धि होती नजर आ रही है क्योंकि यहां पर शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है और इसीलिए खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।