ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे गांव पितौरा निवासी कुरैसा बेग़म (60) पत्नी साबिर अली को पड़ोसी गंभीर हालत मे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर अमरेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बताया कि मृत महिला की बहू किसी काम से बाजार गई थी घर पर कोई नहीं था उक्त महिला किसी काम से अपने घर की छत पर गई थी उतरते समय उसका पैर फिसल गया और वह जीने से नीचे आ गरी। जीने के नीचे लोहे की जूते की सीढ़ी रखी थी वह सर मे लगी और वह गंभीर घायल हो गई अस्पताल ले कर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी उसका शव घर ले गए जहाँ उसका शव देख परिवार मे चीतकार मच गया।