ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे नगर के मोहल्ला सदवाड़ा निवासी रूचि गंगवार (37) पत्नी आशीष क्षेत्र के गांव लालबाग निवासी अज़हर का 13 वर्षोय पुत्र अकबर नगर के मोहल्ला काज़म खा निवासी प्रमोद का 14 वर्षोय पुत्र यश व किशन कुमार का 16 वर्षोय पुत्र राजू थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव खुड़ना खार निवासी श्याम (18) कम्पिल क्षेत्र के गांव भैसार निवासी दलवीर का 14 वर्षोय पुत्र मोहित व राहुल (22) घायल हो गए सभी घायलों को आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के मोहित व राहुल को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।