एन के एकेडमी विद्यालय मे छात्र-छात्राओं ने अपने को पुरस्कृत पाकर खुशी जाहिर की।

schedule
2025-02-23 | 16:10h
update
2025-02-23 | 16:10h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एन के एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में वार्षिक प्राइस वितरण 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष भर चलने वाली प्रतियोगिताओ के प्रतियोगियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही अपने अपने क्लासों में फर्स्ट,सेकंड व थर्ड आने वाले छात्र व छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजपाल सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर महाविद्यालय कायमगंज एवं विशिष्ट अतिथि रामकुमार अग्रवाल एडवोकेट एवं विद्यालय के डायरेक्टर अनुपम चंद्र अग्रवाल व विद्यालय की प्रधानाचार्य शिवानी प्रसाद, एच ओ डी सर मोहित दुबे एवं निखिल यादव एवं समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक की उपस्थिति रही। सभी लोगों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं सभी छात्र-छात्राओं ने अपने को पुरस्कृत पाकर खुशी जाहिर की।

Advertisement

Post Views: 75
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 03:37:42
Privacy-Data & cookie usage: