नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र
फिरोजाबाद सूचना का अधिकार l का प्रयोग करके अपनी तथा अन्य की शिकायतों ब समस्याओ का समाधान कराये टास्क फ़ोर्स आपके साथ है l
उक्त विचार सूचना का अधिकार टास्क फ़ोर्स के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने सोफीपुर में आयोजित बैठक में व्यक्त करते हये कहा कि देश क़ी लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जनता मालिक है उसके बाद भी अधिकारी लोगो के साथ भिखारियों से भी बदतर व्यवहार करते हैं कारण वे भ्र्ष्टाचार एवं मनमानी में लिप्त रहते हैं जिसे वर्दाश्त नहीं किया जायेगा l
प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने कहा शोषितो ,पीढ़ीतो को हक़ और सम्मान दिलाने को टास्क फ़ोर्स किसी भी सीमा तक जाकर संघर्ष करेगा l अधिकारी अपनी मानसिकता को सुधार लै अन्यथा जनाक्रोश को झेलने को तैयार रहें l मण्डल अध्यक्ष डॉ. हेमंत यादव, यूथ जिलाध्यक्ष मो. उमर फारूक, महानगर अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, उजामदेवी गुप्ता, अजय यादव, अनिल यादव, डी. के. आदि ने भी विचार व्यक्त किये l संचालन महासचिव धर्मेंद्र यादव ने किया अध्यक्षता रछपाल सिंह ने क़ी lधर्मेंद्र कुमार गुप्ता को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदीप शर्मा को जिला उपाध्यक्ष (यूथ )नियुक्त किया गया कार्यक्रम में यादराम, पंचमसिंह, गंगासिंह, तेजसिंह झा, गोविन्द गुप्ता, महेश चंद्र, भूरिमुलिया, राज बेटी, रामजत्री, शेरसिंह बघेल, बाबाबाघी, राजेंद्र सिंह, राधारानी, राधेश्याम, मनोज कुमार, बेबी, सुधारानी आदि मौजूद रहे l