रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
बागपत/ बडौत /थाना क्षेत्र बिनौली में 22 फरवरी को तौल लिपिक महेश शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी ग्राम बिजरौल थाना बडौत के द्बारा ग्राम दौझा गन्ना क्रय केन्द्र से ट्रैक्टर बग्गी में लगभग 30 कुन्तल गन्ना भरकर चोरी करते हुए साहिल पुत्र गुल मोहम्मद व, राहिल पुत्र नसीम , मौसीन पुत्र मौमीन निवासीगण ग्राम दौझा थाना बिनौली को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ 30 कुन्तल गन्ना आयशर ट्रैक्टर बग्गी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।