रिपोर्टर- ज़हीर खान
मैनपुरी/ बाइक सवार युवक की ओवरब्रिज पुल से बाइक गिरने से दर्दनाक मौत एक घायल एन एच-34 बाईपास मार्ग दौलतपुर गांव के सामने एक बाइक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार दोनों वयुवक करीब 20 फीट से नीचे सर्विस रोड पर जा गिरे जिसमें एक ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल है।
जनपद के बेवर थाना क्षेत्र में दिल्ली का नांगलोई निवासी 37 वर्षीय राजा बाबू की मौत हो गई, उनके साथ बाइक पर पीछे बैठा हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी डॉक्टर मनोज कुमार 36 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए राजा बाबू मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के झालेसोना थाना क्षेत्र के चंदोला का रहने वाला था।
घायल मनोज कुमार को पहले सीएससी बेवर ले जाया गया वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। दोनों छिबरामऊ से भोगांव की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ राजा बाबू के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।