ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
शिव नगर में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं नई तारे लगवाने को ई,ई,को घेरा
शिवनगर में विद्युत लाइन की केविलो में लगी आग छाया अंधेरा
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला शिव नगर के नगर आक्रोशित लोगों ने प्रमुख समाज सेवी एवं एडवोकेट मोहम्मद रफी के नेतृत में अधिशासी अभियन्ता विवेक कांडपाल को ज्ञापन सौपकर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं नई केवल विद्युत पोल पर लगाए जाने की मांग की। प्रमुख समाज सेवी एवं एडवोकेट मोहम्मद रफी ने बताया मोहल्ला शिवनगर में अधिक लोड हो जाने के कारण तारों में आग लग गई और लो वोल्टेज आ रहे हैं।उन्होंने कहा है कि खभों पर लाइन सुल्तानपुरपट्टी के बीच बाजार से होते हुए जा रही है जिस तरह से होते हुए गुजरती है जिसमें विद्युत लाइन की केवल में आग लग रही है। उससे कभी भी कोई भी बड़ी घटना घट सकती है समय रहते हुए इसमें सुधार की आवश्यकता है।उन्होंने विद्युत विभाग दोराहा के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल से अनुरोध करते हुए मांग की भीषण गर्मी के चलते शिव नगर वासियों की परेशानियों को देखते हुए 250 केवीए का नया ट्रांसफार्मर एवं नई केवल डलवाई जाए जिससे मोहल्ले वासियों को राहत मिल सके।मौके पर अभिषेक तिवारी,प्रदीप,धर्मेंद्र,रोहित,विकास, विक्रम,शशिकांत,हेमंत,प्रदीप,कविता आदि मौजूद थे।