रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु व व्यापार बंधु के साथ बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, कोई लापरवाही करेगा उनका उत्तरदायित्व तय किया जाएगा जो कार्य अधिकारियों को मिला है उन दायित्वों के प्रति अपनी सेवा दें।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों की समीक्षा की जिसमें निवेश मित्र के अंतर्गत कुल 2190 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 1935 टोटल अप्रूव हुए निरस्त 146आवेदन हुए इसके संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की समय अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों को निस्तारण किया जाए जिससे संबंधित आवेदक को भी जानकारी से अवगत कराया जाए किस वजह से आवेदन निरस्त किया गया है।
उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए जनपद में उद्योग क्षेत्रों का विकास ब्रह्द स्तर पर होना चाहिए,उद्यमी की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहें ।
जो सड़क अधूरी है उसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए उद्योग क्षेत्र की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,जीएम डीआईसीअर्चना तिवारी अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार उद्यमी अश्वनी शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।