रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / बडौत/दोघट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 21 पोवे अवैध देशी शराब बरामद हुई, बामनौली / दोघट मार्ग पर दरोगा ब्रजेश पूनिया, सौम्या कृष्णात्रैय , पितम्बर के साथ मिलकर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे तभी बामनौली गाँव की ओर से संजय पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम बामनौली थाना दोघट, गाँव की ओर से आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी ने उसे रूकने का इशारा किया वह पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा पुलिस को शक होने पर उसे रोक लिया जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 21 पोवे अवैध देशी शराब बरामद कि पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह इस शराब की तस्करी कर बेचने के लिए लाया था