बैग से महिला का शव बरामद होने से सनसनी।

schedule
2024-08-01 | 10:25h
update
2024-08-01 | 10:25h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट राजू सहगल।
लोकेशन, किच्छा, उत्तराखंड।

किच्छा। कोतवाली अंतर्गत हल्द्वानी मार्ग पर झाड़ियों के बीच टूरिस्ट बैग से अज्ञात महिला का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बैग से बदबू आने के बाद तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुई महिला की उम्र करीब 32 से 35 वर्ष बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब चार से पांच दिन पूर्व हो चुकी है। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित बेनी मजार स्थित रेलवे फाटक के निकट नदी किनारे झाड़ियों में स्थानीय निवासी एक युवक ने टूरिस्ट बैग पड़ा हुआ देखा। बैग से भयंकर गंदी बदबू आ रही थी और बैग को चारों तरफ से रस्सी से बांधा गया था। झाड़ियों में बैग पड़ा होने की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और तमाम ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नदी से बैग को बाहर निकाला और रस्सी खोलकर देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। टूरिस्ट बैग में केवल अंडर गारमेट पहने करीब 30- 35 वर्षीय महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 4 से 5 दिन पहले महिला की मौत हुई होगी तथा कई दिन बैग व पानी में पड़े रहने के कारण शव बुरी तरह से सड़ गया और भयंकर बदबू आने लगी। महिला का शव मिलने की सूचना पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ सिटी निहारिका तोमर, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल भी मौके पर पहुंच गए। आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लगातार हो रही बरसात के कारण फॉरेंसिक की टीम तथा पुलिस टीम को सबूत एकत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। सड़ी गली अवस्था में महिला का शव बरामद होने के चलते महिला की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस संबंध में अधिकारियों से घटना के संबंध में जानने का प्रयास किया गया तो पुलिस का कहना है कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक तौर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

किच्छा।
टूरिस्ट बैग से अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेजी से गर्म हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों द्वारा महिला की हत्या करने के बाद उसके शब्द को बैग में रखकर मौके पर ठिकाने लगाया गया तथा महिला की कपड़ों के आधार पर श्रीनाथ ना हो इसलिए अर्धनग्न अवस्था में बैग में डालकर बैग को झाड़ियां में फेंक दिया गया। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य क्षेत्र में महिला की हत्या करने के बाद कर अथवा किसी अन्य वाहन में रखकर बैग को मौके पर लाया गया होगा तथा बैग को झाड़ियों में फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

किच्छा। बैग से बरामद हुए अज्ञात महिला के शव के मामले में मृतका की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। क्योंकि करीब चार-पांच दिन पुराना होने के चलते महिला का शव बुरी तरह से सड़ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद साफ होगा कि महिला की मौत कैसे हुई ? मृतका की शिनाख्त के बाद ही महिला के शव को मौके पर फेंकने वाले आरोपियों तक पहुंचने की जांच शुरू होगी। फिलहाल महिला की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए किच्छा पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी।

फोटो परिचय
किच्छा में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम।

Post Views: 84
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.04.2025 - 12:41:57
Privacy-Data & cookie usage: