ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा
देवरिया/जनपद के विकासखंड भागलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनिका बाजार में जनता की सुविधा के लिए ग्राम प्रधान द्वारा बिना चुनाव जीते निः शुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की गई इस गांव पंचायत के ग्राम प्रधान पति दिलीप कुमार विश्वकर्मा द्वारा गांव के जनता के लिए निः शुल्क मैरिज हॉल की व्यवस्था की गई है जिसमें गांव के लोग अपने लड़के लड़कियों की शादी इस मैरिज हॉल में बिना पैसा दिए बिना कोई शुल्क दिए कर सकते हैं मैरिज हाल के प्रोपराइटर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम प्रधान पति दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मैं इस मैरिज हाल का नाम मुसाफिर मेमोरियल मैरिज हाल रखा है और गांव के साथ-साथ अन्य गांव के लोग भी इस मैरिज हाल में अपनी बेटी बहन भाई भतीजा बेटा बेटी की निः शुल्क शादी के लिए बुक कर सकते हैं लेकिन गांव के लोगों को इस मैरिज हॉल पर प्रथम प्राथमिकता होगी उसे तिथि पर गांव के लोगों में यदि शादी समारोह का आयोजन नहीं होता है तो क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति मैरिज हाल को निः शुल्क उपयोग कर सकते है आज 3 मार्च दिन सोमवार 2025 को जनपद के एक विशेष व्यक्ति मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित होकर इसका उद्घाटन करेंगे उनके कर कमल द्वारा मैरिज हाल का उद्घाटन कराया जाएगा उक्त बातें संचार के माध्यम से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम प्रधान पति दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया और कहां की सेवा मेरा कर्म है सेवा ही मेरा धर्म है गांव की सेवा क्षेत्र की सेवा में करता रहूंगा इसी उद्देश्य के साथ मैंने निः शुल्क एम्बुलेंस और मैरिज हॉल का संचालन किया है।