ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ० आंबेडकर अनुयायियों की एक अहम बैठक थाना उत्तर में अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर सतेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त अब्बास नक़वी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा कोटला चुंगी चौराहे व अन्य प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार लल्लू ने बताया कि, कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के तहत बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु प्रस्ताव मांगा गया था और उन्होंने, नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए एक पत्र नगर निगम फिरोजाबाद को भेजा था। सदर विधायक मनीष असीजा को भी अवगत कराया गया। उसके बाद भी आज तक कोई प्रक्रिया अम्ल में नहीं लाई गई है। जिससे, प्रतीत होता है कि, संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के सम्मान के प्रति निगम के अधिकारी गम्भीर नहीं है।
बैठक में समस्त अंबेडकर अनुयायियों ने पुनः एक ज्ञापन दिनांक 3 मार्च को नगर आयुक्त को सौंपे जाने का निर्णय लिया है और यदि, इसके बाद भी बाबा साहब को सम्मान के साथ स्थान नहीं दिया जाता है तो, वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आंबेडकर शोभायात्रा फिरोजाबाद के अध्यक्ष अन्ना ठाकरे एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष रवि आनंद सहित आनंद गौतम, रामवीर सिंह, तारा बाबू, धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, नरेंद्र प्रताप सिंह लल्लू, लोकेश कुमार, भगीरथ सिंह, प्रीति एडवोकेट, धर्मेंद्र कपड़ा वाले, अर्चना बौद्ध, सोनू भारती, हरवेंद्र सिंह, केडी जाटव व अन्य मौजूद रहे।