रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत के बरनावा जैन मंदिर में मासिक महामास्ट का अभिषेक मेला के द्वितीय दिन संपन्न हुआ 120 एगो समर्पित किए गए श्री दिगंबर जैन समाज विराटनगर जयपुर राजस्थान से श्री चंद्रप्रभु अतिशय क्षेत्र बरनावा के निमित्त 700 किलोमीटर दूर चलकर यहां आकर 120 महा विश्व शांति आवृत्तिया श्री 1008 चंद्र प्रभु भगवान के श्री चरणों में समर्पित की गई शांति नाथ विधान के पावन प्रसंग पर बरनावा क्षेत्र के भामाशाह दिनेश कुमार जैन मेरठ दवारा स परिवार दोनों और से शांति धारा संपन्न की गई
साथ में विराटनगर से पधारे स धर्मेश इंद्र संतोष कुमार जैन द्वारा श्रीजी को विराजमान कर प्रथम अभिषेक पापों प्रक्षालन हेतु समर्पित किया गया विराटनगर साथ अधिक भाव जिनेंद्र भाग शराब को ने सुबह 7:00 से लेकर 12:00 तक निरंतर अहित या समर्पित की गई जिसमें आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज की सूची क्या आचार्य सागर जी महाराज द्वारा दीक्षित हरिका ज्ञानमती माताजी एवं दयामती माताजी अक्षत मति माताजी भक्ति रस में भाव विवाह होकर मित्रों का उच्चारण परम आनंद रस में होकर लीन कराया गया विधान को संपन्न करने के लिए 1200 किलोमीटर दूर से चलकर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी प्रदीप शास्त्री पीयूष के निर्देशन में विधान संपन्न कराया गया बाहर से आने वाले अतिथि गणों का क्षेत्र प्रबंधक कमेटी द्वारा महामंत्री पंकज जैन अशोक जैन द्वारा सम्मान बहुमन किया गया तत्पश्चात क्षेत्र कमेटी के द्वारा सभी लोगों को आहार जलपान ग्रहण कराकर कार्यक्रम संपन्न किया गया सदैव समझ जैन समाज से निवेदन करती है कि एक बार चंद्र प्रभु भगवान के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।