07 अवैध हतियार व 04 मौबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत पुलिस व सर्विलांस बागपत की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सुचना दी कि अन्तर्राज्य शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के सदस्य नवनिर्मित देहरादून एक्सप्रेसवे के पास हेडा/ दुभेडा मार्ग पर आने वाले है इस सुचना पर बागपत बागपत पुलिस व सर्विलांस टीम बागपत प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस टीम राकेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र राणा, विकास चौहान सत्यम जांगला, राकेश रामकुमार गवेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम प्रदीप कुमार सर्विलांस टीम कुलदीप वीरेंद्र कसाना जॉनसन कुमार राशिद अनुज कुमार रक्षित शोकिन्द्र कुमार टिंकू कुमार सभी सर्विलांस टीम से विशाल पवार ने नवनिर्मित दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के पास हेडा/ दुभेडा मार्ग के पास बैरियर लगा कर संघन चैकिंग प्रारंभ कर दी इसी दौरान एक्सप्रेसवे से हेडा /दुभेडा मार्ग की और मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग आते हुए दिखाई दिये पुलिस पार्टी ने उन्हें रोक कर तलाशी तो उनके पास से 07 पिस्टल 32 बोर मय 06 जिंदा कारतूस 32 बोर 01 अवैध पिस्टल 9 एमएम मय 02 जिंदा कारतूस 9 एमएम 04 मौबाईल फोन व एक मोटरसाइकिल नंबर UP 17 X 7053 बरामद की इस दौरान 05 व्यक्तियों अंकित पुत्र मैनपाल, निवासी ग्राम दुझाना,थाना बादलपूर, आशीष पुत्र विरेन्द्र निवासी ग्राम कनौली थाना बागपत, दिपाशु ऊफ रामपाल पुत्र नरेश निवासी ग्राम कनौली थाना बागपत, आकाश पुत्र नहपाल निवासी ग्राम कनौली थाना बागपत, मोहित पुत्र बबली निवासी ग्राम कचौडा थाना बादलपूर को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक और अर्पित विजय वर्गी सीओ एसके भदोरिया, सीओ विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर घटना का खुलासा किया तथा खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा