ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । नगर निगम द्वारा कोटला चुंगी चौराहे का नाम परिवर्तन किए जाने को लेकर मीडिया के माध्यम से किए गए खंडन वाला प्रेस नोट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब, पंडित बनारसी दास शर्मा की प्रतिमा कोटला चुंगी चौराहे पर लगाने और चौराहे का नाम उनके नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में पास होने के बाद सहायक नगर आयुक्त ने पत्र जारी करते हुए सहायक नगर आयुक्त ने इसे अफवाह बताते हुए पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक बताया गया। इसी बात से आक्रोशित उपसभापति विजय शर्मा सहित कई पार्षद और ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित होकर नगर निगम पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि, जब तक पत्र का खंडन नहीं किया जाएगा और चौराहे का नाम पंडित बनारसी दास शर्मा के नाम पर रखे जाने का आश्वासन नहीं दिया जाएगा। उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि, नगर निगम में प्रस्ताव होने के बाद भी नाम न बदलने और इसे मात्र अफवाह करार दिए जाने का पत्र जारी कर ब्राह्मण समाज को अपमानित करने का काम किया जा रहा है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोटला चुंगी चौराहे का नाम पंडित बनारसी दास के नाम पर ही रखा जाएगा।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया एवं एसडीएम सदर सतेंद्र कुमार, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय सहित नगर निगम के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और समझा बुझा कर मामले को शांत किया।