रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत/ बिनौली थाना प्रभारी शिव दत्त ने आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त,थाना प्रभारी शिव दत्त ने थाना परिसर से होते हुए,मैंन बाजार , राम लीला ग्राउंड व बस स्टैंड से होते हुए, गाँव में पैदल फ्लैग मार्च किया जिससेे आम लोगों में कानून के प्रति भावना तथा असामाजिक तत्वों में कानून का भय बना रहे पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया तथा सामाजिक तत्वों को हिदायत दी अगर कोई भी गैर कानूनी काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी थाना अध्यक्ष शिव दत्त के साथ एस आई जितेन्द्र यादव, एस आई रामकिशन, एस आई नीलकान्त, नरेश भाटी, दुर्गेश कुमार हारून अली एस आई रंजीत कुमार तरूण कुमार ऋषभ कुमार हरेन्द्र आदि शामिल रहे।