ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । थाना उत्तर क्षेत्रांतर्गत रामलीला मैदान कैला देवी पुलिस चौकी स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड सहित पुलिस टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया।
सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, सौरभ सिसौदिया पुत्र जितेंद्र सिसोदिया निवासी तिलक नगर सोमवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया। जो, लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद भी नीचे उतर कर नहीं आ रहा था। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड सहित पुलिस टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि, वह ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए का नुकसान कर चुका है। इसलिए, परेशान हो कर पानी की टंकी पर चढ़ा था। युवक के परिवार में मंगलवार को बहन की शादी है।