ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद । सीएल जैन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्राथमिक विद्यालय हिमायूंपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० वैभव जैन ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए छात्र- छात्राओं को हिमायूंपुर के लिए रवाना किया।
डा० (श्रीमती ) रश्मि जिंदल ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर की प्रत्येक गतिविधि में बढ़चढकर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूजा त्यागी ने अगले सात दिनों में शिविर के दौरान कराए जाने वाली गतिविधियों के विषय में सभी को अवगत कराया। तथा, शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की और वहां के विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूजा त्यागी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के डॉ० के ० के० सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र यादव सहित शंकर गुप्ता व विनोद कुमार उपस्थित रहे।