गणित एवं जीव विज्ञान के प्रश्न पत्र देखकर परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

schedule
2025-03-03 | 17:21h
update
2025-03-03 | 17:21h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के चौथे दिन प्रथम पाली में हाई स्कूल की संस्कृत एवं इंटरमीडिएट के गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा और सांय कालीन द्वितीय पाली में हाई स्कूल की संगीत वादन एवं इंटरमीडिएट की आलेखन, प्राविधिक, रंजन कला की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के साथ बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, रविन्द्र कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक, रामपाल सिंह, अशोक कुमार एवं डॉ सुनील यादव के उड़नदस्तों ने जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सघन चेकिंग की।

Advertisement

डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम पाली में आर के इंटर कॉलेज, कोटला, छोटेलाल इंटर कॉलेज इटहारी, श्री जंग सिंह इंटर कॉलेज, कौरारी सरहद, श्री अमर सिंह इंटर कॉलेज गहरी, श्री आछेलाल इंटर कॉलेज जेड़ाझाल, महर्षि परशुराम शिक्षण संस्थान एका, ग्रामोदय इंटर कॉलेज एका एवं श्री मुंशीलाल इंटर कॉलेज मोर्चा कैलई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण एवं सांय की पाली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसराना, एल आर इंटर कॉलेज, जसराना, श्री रसाल सिंह इंटर कॉलेज, बनवारा, श्री रामचंद्र कुन्दनलाल, इंटर कॉलेज, पुरातन विद्या मंदिर, शिकोहाबाद आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि, सोमवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल की संस्कृत विषय की परीक्षा में 12 बालक एवं 13 बालिकायें कुल 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और इंटरमीडिएट की गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षा में 1821 बालक एवं 452 बालिकाएं कुल 2273 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सांय कालीन द्वितीय पाली में हाई स्कूल की संगीत वादन के 45 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं 41 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, इसके साथ ही इंटरमीडिएट के आलेखन, प्राविधिक, रंजन कला में 7309 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 606 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं 6703 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

कंट्रोल रूम में संजीव कुमार यादव, श्रीमती रंजना सहाय, पुष्पेन्द्र सोलंकी, प्रेमचंद निमेष, रामवीर सिंह एवं समस्त कार्यरत प्रत्येक केन्द्र की निगरानी कर रहे हैं।

Post Views: 15
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.03.2025 - 04:10:48
Privacy-Data & cookie usage: