ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली के मालगृह में दाखिल आयुध अधिनियम(तमंचे /चाकू)से संबंधित 70 अभियोगों के माल जिनमें न्यायालय से नष्ट करने का आदेश हो चुका है। तथा अपील समयावधि भी समाप्त हो चुकी है न्यायालय द्वारा उक्त माल विनष्टीकरण हेतु कमेटी का गठन किया गया कमेटी में उप जिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा क्षेत्राधिकारी विभव सैनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी तथा विद्वान सहायक अभियोजन अधिकारी बाजपुर मालखाना मुहर्रिर कोतवाली को नियुक्त किया।न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के समक्ष 70 अभियोगों से संबंधित मालों को नष्ट किया। गया ,माल विनिष्टीकरण की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई गई।