एडीएम ने जल मिशन के अधिकारियों की फटकार लगाई

schedule
2025-03-04 | 12:52h
update
2025-03-04 | 12:52h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

जल मिशन द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 189 शिकायत दर्ज की गई।एडीएम पंकज उपाध्याय ने जनता की जन समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्रधानमंत्री जल मिशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के उखाड़ कर पाइपलाइन बिछाई गई और सड़के क्षतिग्रस्त कर दी गई जिस पर एडीएम पंकज उपाध्याय ने जब तक सड़कों को दुरुस्त नहीं कर देते जब तक जल मिशन के अधिकारियों की तनखा रोकने के निर्देश दिए गए हैं।भाजपा नेता सरताज आलम ने काशीपुर निजी अस्पताल में अपने बेटे के साथ हुई घटना को लेकर एडीएम पंकज उपाध्याय के सामने मामला रखा गया डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मेरे बेटे की पांचो उंगलियां काटनी पड़ी।जिसमें उसने कहा स्वास्थ्य विभाग से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। जिस पर एडीएम पंकज उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाते हुए निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए। भजवा नगला में सिंचाई नहर को उखाड़ कर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ एडीएम पंकज उपाध्याय ने एसडीएम को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।वही बन्नाखेड़ा में आबादी के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है जिसको लेकर पवन वर्मा ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर एडीएम पंकज उपाध्याय ने तत्काल हाई टेंशन लाइट को हटाने के लिए एसडीओ को निर्देश दिये। ग्राम बरहैनी में पानी की निकासी को लेकर नाली एवं नालों की सफाई कराने के लिए निर्देश दिए।वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराई जिस पर एडीएम पंकज उपाध्याय ने नियम अनुसार लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन राशन कार्ड आदि की समस्याएं रही। नाबालिक बच्चे शहर में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर एवं पटाखे फोड़ते बुलेट बाइकर्स सड़कों पर तोड़ रहे हैं जिनकी बाइक के सीज करने की कार्रवाई की जाए। बरसात के मौसम से पहले बाजपुर शहर को बाढ़ से बचने के लिए देवड़ा नदी सहित अन्य नाले नदियों को साफ करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही शहर की नाले नालियों साफ कराने के लिए नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया गया।एडीएम पंकज उपाध्याय ने जनता की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया इसके साथ उन्होंने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे। इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर अमृता शर्मा सीओ विभव सैनी तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट,चकबंदी सीओ प्रदीप गर्ग,विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी सुल्तानपुर पट्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव सैनी,बिट्टू चौहान,गौरव शर्मा, वीरेंद्र बिष्ट,कन्नू जोशी,सुशील सिंगला,महेश राठौर,राहुफूल हसन आदि मौजूद थे।

Advertisement

Post Views: 38
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.03.2025 - 01:44:11
Privacy-Data & cookie usage: