भूमि बचाओ आंदोलन को एक वर्ष पूरा

schedule
2024-08-02 | 09:45h
update
2024-08-02 | 09:45h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

सीएम का आश्वासन पूरा न होने पर आंदोलनकारी अक्रोशित

तेरह अगस्त को बाजपुर गुरुद्वारा साहिब में पंचायत कर होगी आर पार की घोषणा

सरकार की बुद्धि शुद्धि को किया गया हवन यज्

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के सरकार द्वारा छीने गए भूमिधरी अधिकारों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन को आज एक वर्ष पूरा हो गया।
एक वर्ष पूर्ण होने पर आज तहसील परिसर में आंदोलन स्थल पर हवन यज्ञ कर सरकार की बुद्धि शुद्धि की कामना की गई।
हवन यज्ञ में वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल, चंद्र प्रकाश मित्तल,दर्शन लाल गोयल, अशोक गोयल, मनोज गुप्ता,जगतार सिंह बाजवा,राजनीत सिंह सोनू सहित सभी उपस्थितों ने आहुतियां दी।
हवन यज्ञ के उपरांत आंदोलन स्थल पर किसानों मजदूरों व्यापारियों की बैठक में वक्ताओं ने सीएम द्वारा दिए गए आश्वासन पूरा न होने पर जमकर भड़ास निकालते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी मजबूती से प्रभावितों को न्याय देने का आसवाशन दिया गया था जिसके चलते पिछले लंबे समय से आंदोलन को तेज नहीं किया गया लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा अपने ही आश्वासन पर खरा ना उतरने से बाजपुर के लोगों में गहरी निराशा व आक्रोश है।
साथ ही पीड़ितों ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए एक वर्ष में सरकार के खिलाफ कोई आंदोलन न करने पर भी एतराज जताते हुए विपक्ष की नियत पर भी सवाल उठाए।
पीड़ित किसानों मजदूरों व्यापारियों ने निर्णय लिया कि 13 अगस्त को गुरुद्वारा साहिब बाजपुर में किसानों द्वारा रखे जाने वाले श्री अखंड पाठ साहिब का भोग पड़ेगा एवम् पंचायत में क्षेत्र के लोगो व पीड़ित परिवारों के साथ विचार विमर्श कर आंदोलन की आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।
भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा,आयोजक राजनीत सिंह सोनू,भाकियू कुमायूं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा,भाकियू एकता उग्रहा के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा सहित उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि अब सरकार के साथ आर पार का संघर्ष करने का समय आ गया है। इसके लिए क्षेत्र के किसानों मजदूरों व्यापारियों नौजवानों छात्रों व सभी सामाजिक,व्यापारिक एवम् धार्मिक संगठनों को कमर कस लेनी चाहिए।

Advertisement

क्रमिक अनशन पर बैठे किसान

बाजपुर।भूमि बचाओ आंदोलन के 368वें दिन आज क्रमिक अनशन पर तलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, खजान सिंह,संजय ,विक्रम सिंह बैठे इस मौके पर कुलबीर सिंह, हरमेंदर सिंह बराड़, महेंद्र सिंह रंधावा, सनी निज्जर,सनी खैरा, रतन सिंह, महेंद्र सिंह, निशांन सिंह, राजा समरा, गुरविंदर सिंह सिद्धू,हरदेव सिंह, मलूक सिंह,जसवीर सिंह भुल्लर, देवेश प्रताप सिंह, निरंजन दास गोयल,अशोक गोयल, चंद्र प्रकाश मित्तल, दर्शन लाल गोयल आदि थे।

Post Views: 72
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.04.2025 - 04:48:03
Privacy-Data & cookie usage: