रिपोर्ट सुदेश वर्मा।
बागपत/ बडौत/ बिनौली / कैडवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वृद्ध आश्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक मानसिक एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 32 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, शुगर की जांच के 10, मलेरिया, टाइफाइड, मानसिक स्वास्थ्य जांच की गई, सर दर्द ,एंजाइटी के लक्षण मिले। 14 मरीजों को सर्दी नजला खांसी जुकाम गले में दर्द का उपचार किया 19 मरीजों को दांतों का इलाज कर दवाई वितरित की गई महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के बारे जागरूक किया, बुढ़ापे में होने वाले मानसिक बीमारियां ,मानसिक रोग ज्यादा हो जाते हैं, जिला संयुक्त चिकित्सालय डॉ अजय कुमार, मनोज चिकित्सक, डॉ वैभव, डेंटिस्ट, डॉ अपूर्व राठौर डेंटिस्ट, डॉ गौरव पवार एंट, हरीश कुमार, साइकाइट्रिक सोशल वर्कर, भूपेंद्र सिंह, स्टाफ नर्स, संजीव कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गुफरान , आरबीएसके शिवा जॉन आदि का सहयोग रहा।