रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ बङौत / बामनौली गांव में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में सत्संग परिसर का लोकार्पण प्रशासनिक जज एवं न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद अनीस कुमार गुप्ता ने किया। धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना सौभाग्य की बात है।
बामनौली गांव के साढ़े सात सौ वर्ष पुराने ठाकुरद्वारा मंदिर में रविवार को सत्संग भवन का लोकार्पण करते हुए कहा अच्छे कर्म मनुष्य की पहचान बनते है धार्मिक कार्य में भाग लेकर मंदिर के दर्शन करना बहुत अच्छा लगा मंदिर में बाबा मोहनदास, भगवान विष्णु,लक्ष्मी,
सीता राम,मां दुर्गा, हनुमान,शेषनाग के दर्शन किए। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्रीराम तोमर ने न्यायालय इलाहाबाद न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता को भगवान विष्णु लक्ष्मी की मूर्ति देकर सम्मानित किया। जिसके बाद कमेटी ने अतिथियों का शॉल व मंदिर की मूर्ति देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला जज संजय कुमार मलिक,अपर जिला जज पवन कुमार रॉय,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सिंह, सिविल जज सीनियर डिविजन रत्नम श्रीवास्तव,अपर सिविल जज सीनियर डिविजन भगत सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन प्रवीण कुमार प्रियदर्शी,सिविल जज जूनियर डिविजन रजनीश कुमार,न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय बड़ौत विनायक सोमवंशी, एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख कुलदीप कुमार,पूर्व डीजीसी सुनील पंवार,श्रीराम तोमर,हेमंत एडवोकेट,चौधरी देवेंद्र सिंह,रामछैल पंवार,इकबाल सिंह, महिपाल सिंह,वीरेश तोमर,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।