रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ बडौत/पुलिस ने दो हत्यारोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया 9 मार्च को बड़ौत थाने में राजेश्वर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम जौनमाना ने सूचना दी शक्ति पुत्र पुष्पेंद्र, पुष्पेंद्र पुत्र किसना, सुमित पुत्र मन्नू निवासीगण ग्राम जौनमाना द्बारा मेरे पुत्र बलराम को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) में मुकदमा दर्ज कर लिया विवेचना के दौरान साक्ष के आधार पर विनीत, का नाम प्रकाश में आया मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल, वीरेंद्र सिंह, अनूप कुमार बलजीत सिंह कवित कुमार आदेश कुमार भारत सिंह के साथ मिलकर जौनमाना गाँव में दबिश देकर पुष्पेंद्र, विनित ,को गिरफ्तार कर लिया उनकी निशान देही पर हत्यारोपी के घर से घटना में प्रयुक्त एक रस्सी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।