26 शिकायतों में तीन शिकायतों का हुआ निस्तारण, एक लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्ट व कानूनगो को दी चेतावनी

schedule
2024-08-04 | 08:59h
update
2024-08-04 | 08:59h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट रचित पांडेय।

किशनी/मैनपुरी।
तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम रामजी मिश्र में पीड़ितों की समस्याएं सुनी। किशनी नगर में वार्ड गढ़ी की शिकायतकर्ता रेखा पत्नी देवेंद्र ने एडीएम को बताया कि पति की मृत्यु के डेढ़ वर्ष बाद भी लेखपाल ने नहीं की फौती दर्ज नही की। रेखा ने यह भी बताया कि उनके पति की मृत्यु 14 नवंबर 2022 को हुई थी। उनके दो पुत्र हैं। उन्होंने फौती दर्ज करने के लिए चार बार ऑनलाइन आवेदन किया। इसके बावजूद उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया और उनकी फौती दर्जी नहीं की गई। इस मामले में एडीएम ने फौती दर्ज करवाने के साथ पूर्व के लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि व कानूनगो को चेतावनी दी गयी। 26 शिकायती पत्रों में तीन का कराया निस्तारण
वहीं दूसरे मामले में ग्रामसभा इंदरपुर सुजानपुर निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र महादेव सिंह ने एडीएम को लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की। उनका कहना था कि उनके गांव में दूसरे जनपद में तैनात तहसीलदार ऊसर बंजर नाली तथा चकमार्ग की जमीन जिनके गाटा संख्या 388आबादी,565 बंजर, 577ख बंजर, 389 नाली, 398क बंजर, 567क आबादी, 566बंजर,386 चक मार्ग के तौर पर सरकारी अभिलेखों में दर्ज है पर कब्जा किए है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके गांव के उमेश चंद्र तथा अवनीश कुमार पुत्रगण पातीराम ने उक्त गाटा संख्याओं की जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है। उन्होंने बताया कि आरोपी अवनीश कुमार वर्तमान में जनपद मथुरा की तहसील गोवर्धन में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। आरोप यह भी है की अवनीश कुमार का कहना है कि यह उनके विभाग का मामला है। शिकायत के बाद अपर जिलाधिकारी राम मिश्रा ने तहसीलदार गौरव कुमार को अबिलम्ब जांच कर दीवाल तोड़कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
तीसरा शिकायती पत्र चितायन का था जिसमे पैमाइस करवाकर पीड़ित को कब्जा दिलवाया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम गोपाल शर्मा,तहसीलदार गौरव कुमार,बीडीओ नवनीत गौतम,नायव तहसीलदार पुष्पेंद्र यादव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

इनबॉक्स

एडीएम ने 38 किसानो को बाजरे की निशुल्क किट की वितरित

किशनी । तहसील पर एडीएम रामजी मिश्र ने समाधान दिवस पर 38 किसानों को बाजरे की निशुल्क किट वितरित की।इस मौके पर एडीओ कृषि नरेश राठौर,राजू राजपूत,पवन कुमार,एकता यादव,धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

Post Views: 69
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 04:49:47
Privacy-Data & cookie usage: