रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ कोतवाली में आगमी त्यौहारों को लेकर सभी धर्मगुरुओ एवं सभ्रांन्त लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया,बैठक की अध्यक्षता विरेन्द्र राणा ने की आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं आपस भाईचारे के साथ मनाएं असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी किसी ने भी कानून को हाथ में लिया उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बैठक दौरान मौ, यासीन , शराफत, नदीम, अकबर जूल्लू प्रधान नईम अशोक हरबीर जितेंद्र राजीव आदि लोग शामिल रहे