ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना
फर्रुखाबाद/जहानगंज/थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी मजदूर देवराज राजपूत पुत्र महाराम सिंह का बीते दिन ट्रक संख्या U P 76 K 8392 की टक्कर से मौत हो गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएससी राजेपुर में भर्ती कराया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था सबसे बड़ा भाई देशराज , शंकर ,मुरारी लाल मृतक के भाई शंकर ने बताया मृतक पत्नी का नाम राम सती है मृतक के तीन बच्चे हैं बड़ा पुत्र ललित,बलित, पुत्री वंशिका ,शंकर ने बताया भाई जलालाबाद से बाइक से वापस आ रहा था रामगंगा पुल के पास टक्कर से भाई की मौत हो गई सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में कोहराम मच गया परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है।