ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव पचरौली निवासी सर्वेश कुमार (30) नगर से सटे गांव मेहदीबाग़ निवासी सर्वेश (36) कम्पिल क्षेत्र के गांव हरकरनपुर निवासी गोपाल (63) मोहिद्दीनपुर निवासी गुड्डी देवी (45) पत्नी जगदीश जलालपुर निवासी वीरेश का 6 वर्षोय पुत्र अर्चित नगर के मोहल्ला काज़म खा निवासी सुएब (18) क्षेत्र के गांव सहाबगंज निवासी राम स्वरुप (27) कम्पिल के गांव कैरई निवासी श्यामा देवी (30) पत्नी वीरेश थाना मेरापुर के गांव चदुइया निवासी गोविन्द (28) नगर के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी सहाबाद (30) घायल हो गए। आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद सर्वेश कुमार, सर्वेश, गोपाल व गोविन्द को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।