ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओ मे नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी गुड्डी (32) पत्नी चन्दन व आशा (45) पत्नी भूरा कम्पिल क्षेत्र के गांव चमन नगरिया निवासी वेटालाल (35) थाना मेरापुर के गांव अचरा निवासी आकाश (27) कम्पिल क्षेत्र के गांव गंगपुर निवासी चरन सिंह (45) थाना मेरापुर के गांव सिलसण्डा निवासी आलोक कुमार (21) कम्पिल नगर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी धीरज (55) जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव ककराला दरियाओगंज निवासी वीरेश (25) व वीरेश की पत्नी सुमन (20) थाना मेरापुर के गांव कुराहर निवासी संजेश (38) व सुनील (30) सिलसण्डा निवासी सुरजीत (33) कम्पिल के गांव मेदपुर निवासी सूरज (48) क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी माहिर (45) व उवैद (23) घायल हो गए आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों क़ो सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद आकाश गंगवार, वीरेश,सुमन व सुनील क़ो लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।