ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव जिजौटा बुजुर्ग निवासी धर्मेंद्र (30) बाइक से बाजार करने कायमगंज आया था जब वह बाजार करके बापस अपने गाँव जा रहा था तभी कम्पिल रुदायन मार्ग स्थित जिजौटा बुजुर्ग मोड पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी दोनों बाइको पर सबार लोग दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगो ने घायलों के परिजनों क़ो सूचना दी परिजन मौके पर पहुँचे और घायलों क़ो सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने धर्मेंद्र क़ो मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया पत्नी मिथलेश व मां मुन्नी देवी का रो रो कर बुरा हाल था वहीं मृतक के एक बेटा व एक बेटी भी है वह अपने पीछे हस्ता खेलता परिवार छोड़ गया।