क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कायमगंज एच.ओ.अकैडमी द्वारा धूमधाम से होली मनाई गई । होली के इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिवकांत शुक्ला ने बताया कि ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति की शक्ति अपार है । भक्त प्रह्लाद की भक्ति इसका एक सच्चा उदाहरण है। ईश्वर विरोधी शक्तियों द्वारा दी गई अनेकों यातनाओं को सहन करते हुए ईश्वर पर अटल विश्वास बनाए रखा। अंत में प्रहलाद को जलाकर मारने के कुचक्र में होलिका को स्वयं अपने प्राण गवाने पड़े और होलिका जलकर राख हो गई। उसी समय से इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए प्रतिवर्ष अपने देश में होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
आयुर्धनम शुभ्र यशो वितानम निरामयम जीवन संविधानम ।
समागतो होलीकोत्सवोयम
दादातु ते मांगलिकम विधानम।।
अहंकार, अधर्म और अन्याय के समूल नाश के प्रतीक होलिका दहन के साथ हम सभी मैत्री, सदभाव ,आस्था, न्याय व सुचिता को अपनाए यही इस पावन पर्व का उद्देश्य है । समस्त देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के उपरांत सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से रंग गुलाल लगाया तथा होली के मधुर गीतों की धुनों पर थिरके। इस अवसर पर अध्यापक अजीत कुमार शाक्य, विपिन पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, अंकित मिश्रा, काजल कुशवाह, दिव्या पाल, असमी खान गोल्डी, असमी खान, साकेत कुमार, मेहर नाज आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।