ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं मे नगर के चौवे कम्पाउंडनिवासी दिलीप मिश्रा (25) जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर निवासी रावेन्द्र का 12 वर्षोय पुत्र गगन थाना शमसाबाद के गांव मुबारिकपुर निवासी रजत (26) क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी धर्मवीर का 5 वर्षोय पुत्र वंश कम्पिल क्षेत्र के गांव पुंथर निवासी कुशमा (24) पत्नी जोधा सिंह व जोधा सिंह (25) एवं कल्पना (35) पत्नी विपिन कुमार क्षेत्र के गांव मुडौल टिलिया निवासी रचित राजपूत (18) व लालू (32) जनपद मैनपुरी निवासी राहुल (35) व क्षेत्र के गांव अकवरपुर निवासी अमन (18) घायल हो गए। आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों क़ो सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद गगन व कल्पना को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।