ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज – कम्पिल के गांव सिकंदर पुर मे एक स्विमिंगपुल बना है जिसमे नहाने का टिकट 20 रूपये है उस स्विमिंगपुल मे होली खेलने के बाद लोग उसमे नहा रहें थे लोगो की काफ़ी भीड़ भी थी तभी किसी बात को लेकर सिकंदरपुर व हरकरनपुर के लोगो के बीच झगड़ा हो गया और झगड़ा यहाँ तक बढ़ गया कि दोनों गांव के लोगो मे लाठी डंडे व ईट पत्थर जमकर चले और आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का पुलिस ने मेडिकल कराया जिसमे हरकरनपुर से सोन श्री व डिप्टी वहीं सिकंदरपुर से विजय, विष्णू, व पवन का मेडिकल व इलाज हुआ।